खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

केंद्रीय बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों की हुई उपेक्षा- नरेंद्र सोनवानी

●युगल किशोर साहू●

कुरुद■ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट जन विरोधी है, हमेशा कि तरह मोदी सरकार ने अमीरों के हित में बजट बनाकर गरीब, मजदूर और किसानों को दरकिनार किया है और बजट के नाम पर एक बार फिर देश को जुमला परोसा है।
मनरेगा बजट को 73000 करोड़ से घटाकर 60000 कर दी है जबकि देश की एक बड़ी आबादी इसी पर टिकी हुई है।
इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिलने वाली, उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी।
हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली इस भाजपा सरकार रोजगार के कुछ भी नही है और ना ही बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना है।
शिक्षा बजट घटाकर 2.64% से 2.5% करना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2% से 1.98% करना हानिकारक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्यों में शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्रीय बजट में पर्याप्त आवंटन नहीं किया है,ग्रामीण विकास , शिक्षा और स्वास्थ्य के बज़ट में कटौती करके जनता को धोखा दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button