चारभाठा में धूमधाम से मनी परमेश्वरी जयंती
जय देवांगन,जय महाजन के जयकारे के साथ निकली कलश यात्रा

●युगल किशोर साहू●
कुरुद■ ग्राम पंचायत चारभाठा में देवांगन समाज सिर्री मंडल की वार्षिक बैठक 1 फरवरी बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें सिर्री,सिरसिदा,बकली,दरबा,हथबंद, चारभाठा,बिरेझर इकाई से सामाजिक बंधुओ की सैकड़ों की संख्या में उपास्थिति रही। सुबह 11 बजे बैठक में आए व्यय ब्यौरे का हिसाब किया गया। मौके पर महिलाओं की भी विशेष उपस्थिति देखी गई। तत्पश्चात समाज को अग्रसर करने सहित मजबूती प्रदान करने संबंध विषय में विशेष रूप से चर्चा की गई। जिससे कि देवांगन समाज निरंतर प्रगति करता रहे। शाम को परमेश्वरी महोत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमे समाज की 7 गांवों की 63 सामाजिक माताओं बहनों द्वारा पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली गई जिसमे जय देवांगन, जय महाजन के जयकारे के साथ सामाजिक बंधुओं ने पूरे गांव की गलियों में भ्रमण किया। पश्चात ग्राम के बाजार चौक में समाज के पदाधिकारियों सहित ग्रामीण प्रबुद्धजनों का स्वागत उद्बोधन संपन्न किया गया। जिसमें अध्यक्ष नरसिंग नाथ देवांगन ने कहा कि कोष्टा समाज के लोगों द्वारा कपड़े का प्रमुख व्यवसाय रहा है। जिससे कि उनको बाकी समाज से अलग पहचान मिली है। तत्पश्चात चुनाव की प्रक्रिया भी पूरी की गई। बता दें कि बीते तीन वर्ष पहले चुनाव हुआ था और अब इस वर्ष नए पदाधिकारी चुनने मंडल बैठक में चुनावी प्रक्रिया संपन्न की गई। जिसमें सिर्री मंडल सचिव विष्णु राम देवांगन को निर्विरोध चुना गया। अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष नरसिंग नाथ देवांगन और डोमार देवांगन सिर्री ने नामांकन भरा था जिसमे कि सामाजिक बंधुओं द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नरसिंग नाथ देवांगन ही विजयी हुए।
उसके बाद संगी जहुरिया झांकी रामधुनी मंडली छिपली लूगे की प्रस्तुति हुई जिसमे रामधूनि प्रस्तुति का लुफ्त उठाने ग्रामीणों की भीड़ कार्यक्रम देखने उमड़ी रही। मौके पर नारायण देवांगन, मुरलीधर देवांगन, संतोष देवांगन, धनेश देवांगन जिला कार्यकारिणी सदस्य, मुरलीधर देवांगन, सभापति चारभाठा, छन्नु देवांगन, रुद्रनाथ देवांगन, टेमन देवांगन, चंद्रकुमार देवांगन, रूपचंद्र देवांगन, सिर्री से सुखराम देवांगन, चुन्नी लाल देवांगन, रामेश्वर देवांगन, पामेश देवांगन मीडिया प्रभारी, मोतीलाल देवांगन, भारत देवांगन,चंद्रकांत देवांगन, बकली से दीनानाथ देवांगन, ओमकार देवांगन, नरेंद्र देवांगन, हथबंद से रमेश देवांगन, कोमल देवांगन, दरबा से, शिव कुमार देवांगन, खोज राम देवांगन, गोपाल देवांगन, हेमंत देवांगन, बिरेझर से दौलत देवांगन, रूपचंद देवांगन सिरसिदा से देवेंद्र देवांगन, नरसिंग देवांगन और संत कुमार देवांगन उपस्थित रहे। साथ ही महिलाओं की भी काफी संख्या में उपस्थित रहीं जिसमें से रेणुका देवांगन, दुर्गा, देवांगन, धनेश्वरी देवांगन, दरबा से लोकेश्वरी देवांगन, अहिमन देवांगन, सूरुज देवांगन, कविता देवांगन और इंद्रा देवांगन की उपस्थिति रही।