खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

विषम परिस्थिति हो या मन में विकार उत्पन्न, प्रभु की कथा श्रवण मात्र से दूर हो जाता है :- रंजना साहू

रुद्री में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवं मां गौरी दुर्गा उत्सव महिला समिति नयापारा वार्ड द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा श्रवण करने पहुंची विधायक रंजना साहू

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धर्म नगरी धरमतराई में मां गौरी दुर्गा उत्सव महिला समिति के द्वारा नयापारा वार्ड धमतरी में आयोजित शिव महापुराण कथा श्रवण कर महादेव का आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के सुखद जीवन की कामना की एवं रुद्री में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल होकर व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया और सभी के साथ कथा श्रवण का लाभ लेने पहुंची। समस्त श्रोताओं एवं विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ भगवान शिव एवं भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं की कथा का रसपान किए। विराजमान कथावाचक के द्वारा सुमधुर संगीत के साथ मानव जीवन को मोक्ष की मार्ग की ओर उद्धार कराते हुए प्रभु की कथाओं का समस्त श्रोताओं को रसपान करा रहे हैं, इस पावन अवसर पर कथा श्रवण करने के उपरांत विधायक ने समस्त श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु की लीलाएं अपरंपार है जिसके श्रवण करने से हमारा जीवन पुलकित वह धन्य हो जाता है, कथावाचक के श्री मुख से प्रभु के कथाओं का श्रवण करना हम सबके मानव जीवन के लिए उद्धार का मार्ग है, जिससे हमारा जीवन सफल होगा विषम परिस्थिति हो या मानव जीवन मे मन में विकार उत्पन्न हो इसको दूर करने का एक मार्ग प्रभु की कथाओं का श्रवण करना है जिससे हमारा मन शांति के मार्ग की ओर बढ़ें गा। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि प्रभु ने अनेक लीलाएं दिखाई है जिस तरह भगवान विष्णु मानव जीवन के सर्व पालनहार है तो भगवान शिव असुरों के संहार कर्ता। हमारे वैदिक प्राचीन ग्रंथ में जीवन की सभी पहलुओं को बताया गया है, इस पावन अवसर पर विधायक ने मां गौरी दुर्गा उत्सव महिला समिति एवं जनपद सदस्य जोगेंद्र पिंकू साहू के समस्त परिवार को धार्मिक अनुष्ठान के लिए सहृदय प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए धार्मिक कार्य में सहभागिता के लिए जीवन धन्य होने की बात कहीं। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव ने कथा रसपान करने के बाद कहा कि धार्मिक अनुष्ठान आयोजन से हमारा जीवन धन्य और सफल हो जाता है क्योंकि प्रभु की कथा हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देती है। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू एवं रुद्री सरपंच अनिता यादव, भाजपा वरिष्ठ सीमा चौबे, चित्रलेखा निर्मलकर ने व्यासपीठ एवं कथावाचक महाराज जी से आशीर्वाद लिए व कथा का रसपान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button