“शबरी के राम” माघी पुन्नी मेला महोत्सव

●जागेश्वर दास महन्त●
जांजगीर -चांपा/नवागढ़/शिवरीनारायण■ जिला मुख्यालय से लगभग 40-45 किलोमीटर दूर शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित पर्यटन स्थल राम गमन पथ व छत्तीसगढ़ के कांशी कहे जाने वाले खरौद नगरी , छत्तीसगढ़ के गंगा कहे जाने वाले महानदी के किनारे स्थित माता शबरी के धाम छत्तीसगढ़ महतारी के गोद विराजित शिवरीनारायण में प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी 15 दिवसीय माघ मेला 5 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगी यह मेला इस क्षेत्र का बहुत ही प्राचीन मेला है यह मेला माघ पुन्नी से प्रारम्भ होकर महाशिवरात्रि तक बड़े ही जोर शोर से चलता है इस मेले में अनेक प्रकार के झूला , मीना बाजार ,मौत कुंआ सिनेमा घर (टॉकीज) छोटे बड़े हर प्रकार के दुकान जैसे कई सारे चीज देखने को मिलता है इस मेले को देखने के लिए आस पास के लोग ही नही ,पूरे प्रदेश भर ही नही बल्कि अन्य राज्यो के लोग भी आते है इस मेले का बड़ा ही महत्व है लोग काफी लंबे समय से इस समय इंतजार करते रहते है मेला प्राम्भ हेने 1से 3दिन पहले आसपास के लोग व श्रद्धालुओं अपनी श्रद्धा भक्ति से लोट मार कर , पैदल चल कर ,परिक्रमा कर ,माता शबरी व भगवान श्रीराम चंद्र ,माता सीता, भैया लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुहन एवम संकट मोचन महाबीर हनुमान जी दर्शन करते है ।इस मेले का बड़े ही प्राचीन व अलौकिक गाथा है महात्मा,विद्वानों द्वारा कहा जाता है इसी दिन जगन्नाथपुरी से भगवान आकर यह शिवरीनारायण में भोग लगाते है यही मान्यता है इसलिए यहा दूर दूर से लोग दर्शन के लिए आते है । और मेले का आनन्द लेते है ऐसी प्रकार यह मेला पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करता है ।