खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

दिल्ली के लालकिला में दिखी छत्तीसगढ़ के रंग,लोकरंजनी के संग

●युगल किशोर साहू●

रायपुर■  दिल्ली के लालकिला में भारत पर्व पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व रायपुर छत्तीसगढ़ के माध्यम से पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित देश की संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 6 दिनों तक चलने वाले भारत पर्व के आयोजन लाल किला नई दिल्ली में किया गया, भारत पर्व के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत अपनी सुंदर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा एवं लोकगीत नृत्य की प्रस्तुति के लिए जाने जाने वाले छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ लोक कलाकार डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर कृत लोकरंजनी लोककला सांस्कृतिक मंच के द्वारा रंग छत्तीसा का आयोजन भारत पर्व पर लाल किला में बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छटा बिखेरी इस अवसर पर सांसद दुर्ग लोकसभा विजय बघेल एवं राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे की गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम को दर्शक दीर्घा में बैठे विदेशी सैलानियों सहित भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोकगीत नृत्य की प्रस्तुति का आनंद लिए। और कलाकारों के साथ झूमे नाचे।
लोकरंजनी द्वारा रंग छत्तीसा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकगीत नृत्य और अरपा पैरी के धार के साथ सुवा, कर्मा, ददरिया, पंथी, शिव पार्वती विवाह को गौरी गौरा के माध्यम से दर्शाया,राउत नाचा, जस गीत, नाचा के साथ फाग गीत पर शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम में लोक रंजनी के संचालक डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर, गायक बाहरू यादव, गायिका पूनेश्वरी बारले, संगीत भाई मंशा पवन, शहनाई छतराम यादव, ढोलक देवेंद्र बंजारे, नृत्य निर्देशक रोहित साहू अनिल निषाद अजय यादव हेमंत पांडे नृत्यांगना संध्या कश्यप, कलावती रामटेके, मोना कुर्रे, बलेश्वरी ठाकुर ने मनमोहक एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button