खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

सभी शासकीय शालायें प्राथमिक शाला काला पठार सी हो – रितुज ऐलिया

●रवि चौरसिया●

गंजबासौदा■ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी की शासकीय प्राथमिक शाला काला पठार में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 19 भाजपा पार्षद रितुज ऐलिया (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एसजीएस कालेज) उपस्थित रहे।
आयोजित कार्यक्रम में ड्रम की धुन पर बच्चों ने मोहक सूर्यनमस्कार प्रस्तुत किया। साथ ही स्वागत गीत, देश भक्ति गीत देश रंगीला, नाटक मोबाइल के दुष्परिणाम, गीत आज गर्भ में चीख रही है, शिव तांडव, डांस जहां पांव में पायल, जलवा तेरा जलवा आदि की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकारी स्कूल के बारे में जो लोगों ने गलत धारणा बना रखी थी वह आज मेरी कालापठार स्कूल को देखकर खत्म हो गई। यहां की साफ सफाई, बैठक व्यवस्था, छात्रों में अनुशासन और पढ़ाई का स्तर, सूर्य नमस्कार, संगीत आदि नित्य नवाचारों को देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई है। यह शाला प्राइवेट शालाओं से हर मामले में अव्वल है। इसके साथ ही मुख्य अतिथि रितुज ऐलिया ने शाला विकास हेतु 21000/- रूपये देने की घोषणा की और शाला के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की।शाला प्रभारी पृथ्वी सिंह रघुवंशी ने बताया कि शाला के संसाधनो को उत्कृष्ट बनाने में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन का विशेष योगदान है। रितुज जी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद रितुज ऐलिया ने छात्रों को तिथि भोज कराया गया है।
इस अवसर पर शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष लालू प्रसाद लोधी, शिक्षक गोपाल दास अहिरवार, रानी रघुवंशी, मोहिनी आंगनबाड़ी, नीतू साहू, वंदना तोमर, ज्योति सीमा, आकाश एवं ग्राम वासी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button