खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा नवागढ़

●जागेश्वर दास महंत●
जांजगीर/नवागढ़■ ब्लाक नवागढ़ कॉंग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित “हाथ से जोड़ो यात्रा “मे विशेष रूप से ब्लाक प्रभारी प्रदेश काँग्रेस सचिव इंजी. रवि पांडेय जी एवम नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष भैया शत्रुहन दास महन्त जी व ब्लाक इकाई नवागढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारियों क्षेत्र के कांग्रेसजनों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन कर संस्कृतिक भवन नवागढ़ से प्रारम्भ होकर लिंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समापन हुआ ।