राज्य सरकार को बदनाम करने आबकारी अधिकारियों का अवैध शराब माफियाओ को संरक्षण – विकास शर्मा
ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही नही तो होगा आंदोलन

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा – अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग के संरक्षण का आरोप लगाते हुवे कांग्रेस नेता विकास शर्मा ने कहा है की राज्य सरकार को बदनाम करने पिथौरा के नवनियुक्त आबकारी अधिकारी के संरक्षण में खुलेआम गांव गांव गली गली में अवैध शराब बेची जा रहा है। अगर जल्द इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो आबकारी विभाग के खिलाफ अपने युवा साथियों के साथ मोर्चा खोलने बाध्य होना पड़ेगा। श्री शर्मा ने कहा है की क्षेत्र में आसानी से पर्याप्त अवैध शराब युवाओं को मुहैया हो जा रही है जिससे क्षेत्र में आय दिन नशें की हालत में वाद विवाद व लूट मार जैसे अनेक घटनाएं घटित हो रही है। कई गावों में तो अवैध शराब कारोबारियों का हौसला इतना बढ़ा हुवा है की वे खुले आम ग्रामीणों को चेलेंज करते है की हमारी जहा शिकायत करना है कर लो कुछ नही होने वाला हमारी पूरी सेटिंग है। अवैध शराब के खिलाफ शिकायत करने अगर कोई फोन लगाए तो ये अधिकारी किसी का फोन भी नहीं उठाते फोन ना उठाना कही ना कही संदेह को जन्म देता है।
अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही मात्र खाना पूर्ति। गांव गांव गली गली में बिक रही अवैध शराब महुवा दारू कारोबारियों पर अगर कार्यवाही होती भी है तो सेटिंग में लेनदेन कर मामला रफा कर दिया जाता है हाल ही में एक केश में बड़ी मात्रा को छोटी मात्रा में तब्दील कर दिया गया है।