खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

रीपा के तहत पहला नमकीन मिक्चर निर्माण इकाई शुरू,विधायक डॉक्टर के.के.ध्रुव ने किया शुभारंभ

●संजय सिंह राठौर●

गौरेला पेंड्रा मरवाही■ महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत पतरकोनी में आज पहला नमकीन मिक्चर निर्माण इकाई शुरू हो गया है। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने फीता काटकर नमकीन मिक्चर निर्माण इकाई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर अरुण सिंह चौहान, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक,जिला अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विधायक डॉक्टर ध्रुव ने कहा कि मुुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज के सपने को पूरा करने की दिशा में गांव और ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्राम सुराजी योजना शुरू किए हैं। इसी कड़ी में जिले के चिन्हित 6 पंचायतों में रीपा का कार्य प्रगति पर है। आज जिले के पतरकोनी में पहला इकाई प्रारंभ हुआ है। हमें इस बात की खुशी है कि जिला प्रशासन और जिला पंचायत के समन्वय से 4 माह के पहले ही इसका शुभारंभ हुआ है। हमने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इसका शिलान्यास किए थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने भी मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए योजना लाएं हैं। उन्होंने कहा कि रीपा के तहत स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के आधार पर निजी उपयोग की चीजें रीपा में तैयार होंगे और यहां के उत्पादों को सी- मार्ट में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने कहा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते और जनपद अध्यक्ष गौरेला ममता पैकरा ने भी रीपा के तहत पतरकोनी में पहला निर्माण इकाई प्रारंभ होने पर खुशी जताई। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि रीपा में तैयार सामग्री मार्केट में तभी बिकेगा जब उसकी गुणवत्ता अच्छी हो। उन्होंने रीपा और अन्य आजीविका गतिविधियों में न सिर्फ महिला स्व सहायता समूह को ही बल्कि, युवाओं को भी जोड़ने कहा। इसके लिए प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार जमीन, प्रशिक्षण एवं ऋण उपलब्ध कराई जाएगी। जिला पंचायत (डीआरडीए) के परियोजना निदेशक आर के खूंटे ने जिले में सभी प्रगतिरत रीपा की जानकारी दी। जनपद सीईओ डॉ संजय शर्मा ने बताया कि पतरकोनी में नमकीन मिक्चर निर्माण को अच्छा प्रतिसाद मिला। आज 160 किलोग्राम नमकीन की बिक्री हुई है, गणतंत्र दिवस पर सभी पंचायतों ने खरीदी की है। इस अवसर पर हेम कुँवर श्याम उपाध्यक्ष जिला पंचायत, संगीता करसायल सदस्य जिला पंचायत, श्रीमती सविता राठौर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, श्री गणेश मार्को जनपद सदस्य जनपद, सरपंच ग्राम पंचायत पतरकोनी श्रीमती कोशिल्या ओट्टी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button