खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

 4 व 5 फरवरी को भखारा में राज्यस्तरीय मानस सम्मेलन एवं लोककला महोत्सव का होगा आयोजन

●युगल किशोर साहू●

भखारा■ कुरुद विकासखण्ड के नगर पंचायत भखारा में युवा शक्ति सेवा संगठन एवम समस्त नगरवासियों के सहयोग से दो दिवसीय मानस गान सम्मेलन और लोक कला महोत्सव का आयोजन हृदय स्थल पुराना बाजार चौक में आयोजित किया जाना है जिसमे दुर्ग,महासमुंद,धूसेरा सिवनी,खैरझीटी,कुल्हाड़ी ,बेमेतरा,बलौदाबाजार,राजनांदगांव तथा आकाशवाणी,अंचल के कलाकार द्वारा प्रस्तुति दिया जाना है जिसमे सुआ,फाग,जसगीत,पंडवानी,राऊतनाचा आयोजित किया जाएगा।

आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद चुन्नी लाल साहू,पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम विधायक अजय चंद्राकर,कुरूद न. पं अध्यक्ष तपन चंद्राकर,जिला पंचायत सदस्य तारिणी नीलम चंद्राकर,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ,महेंद्र पंडित,सुबोध राठी सहित नगर के जनप्रतिनिधि,वरिष्ठजन उपस्थित होंगे कार्यक्रम की तैयारी में युवा और नगरवासी जुट गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button