राज्य स्तरीय सामाजिक महन्त क्रिकेट प्रतियोगिता

●जागेश्वर दास महंत●
जांजगीर/नवागढ़■ छत्तीसगढ़ के औद्योगिक नगरी छत्तीसगढ़ के (पावरहब) कोरबा में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय सामाजिक महन्त क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन का 29 जनवरी दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे माननीय डॉ चरणदास महन्त जी (अध्यक्ष विधानसभा छ ग शासन),मा. जय सिंह अग्रवाल जी (राजस्व मंत्री व विकास प्राधिकरण आपदा विभाग छ शासन) माननीया श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महन्त जी (संसद कोरबा),व मंत्री मंडल के उपस्थित मंत्रीगण सभी पदाधिकारियों,काँग्रेसजनो एवम प्रशासन के समस्त अधिकारीगण एवम कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में शोभायात्रा के साथ “कबीर बाग” से प्रारम्भ कर ओपन थियेटर ,खेल मैदान निहारिका , घंटाघर ,शहर के मुख्यमार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल में समापन होगा और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारम्भ होगा । प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को rs51000, उपविजेता rs25000 एवम तीसरे नम्बर के विजेता को rs 15000 रुपये का इमाम सम्मानित किया जावेगा ।
यह कार्यक्रम महन्त समाज ऐतिहासिक व पहला कार्यक्रम है जिसे सफल बनाने के लिए आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारी समाज के वरिष्ठ जन ,स्वजाति बंधु,समाजिक कार्यकर्ता एवम आसपास के लोग अपना योगदान दे रहे है।