जिला स्तरीय ड्यूज बॉल प्रतियोगिता में फूलझर बनी विजेता

●स्वपिल तिवारी●
पिथौरा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ड्यूज बाल प्रतियोगिता का शुभारंम 17 जनवरी को हुआ था जिसका आज फ़ाइनल मुकाबला बागबाहरा vs फूलझर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर फूलझर ने 20 ओवर 168 रन बनाया जिसके जवाब में बागबाहरा 121 रन पे ऑल आउट हो गया. फ़ाइनल मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच फूलझर के प्रकाश रहे मैन ऑफ़ द सीरीज आशीष दास बागबाहरा रहे. विजेता टीम को डॉ किशोर सिन्हा 21000/- का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दिया गया उपविजेता बागबाहरा को *स्व ओमप्रकाश सिन्हा* की स्मृति में सुरेश सिन्हा के द्वारा 11000/- नगद व ट्राफी दिया गया. पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्यातिथि डॉ किशोर सिन्हा, अध्यक्षता जीतेन्द्र सिन्हा सभापति जनपद पंचायत पिथौरा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्येंद्र मिश्रा,खगेश्वर डडसेना, जतिन ठक्कर,सागर निषाद*, *सचिन अग्रवाल*, *अनुराग सोनी*, शैलेन्द्र डडसेना, उपस्थित थे. आयोजन समिति के अध्यक्ष *लक्ष्मीकांत बबलू सोनी*, डोलामनी, कौशल दास, दुर्गेश सोनी, अविनाश मित्तल, राहुल यादव, विजय सिदार, रोहित साहू, कमलेश गिरी, राजेश चौधरी, राजू पटेल, संकु घोस, नवीन केवर्त, आदि लोग उपस्थित थे.