चेउडीह में हुआ शिक्षक का विदाई समारोह

●जागेश्वर दास महन्त●
जांजगीर/पामगढ़● जिले के पामगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम चेउडीह के शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थ छम्मन दास महन्त जी ने लगातार बीस वर्षों से विद्यालय में बच्चों को अच्छा अध्यापन कराकर बच्चो को शिक्षा प्रदान अच्छा योगदान दिया है अब विभग द्वारा महन्त जी का प्रमोशन कर प्रधान पाठक के रूप में शासकीय प्राथमिक शाला खोरसी में पदस्थापित हुआ है महन्त जी के इस विदाई कार्यक्रम में पामगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी सारथी व सोनी जी द्वारा शाल,श्रीफल व पुष्पगुच्छ सम्मानित कर विदाई दिए, अधिकारी ने बताए कि महन्त जी के द्वारा पढ़ाए बच्चे वर्तमान में अनेक शासकीय जगहों में अपना सेवा दे रहे है ।महन्त जी शिक्षा के क्षेत्र में अपना काफी अनुभव रखते है साथ ही अपना एक निजी विद्यालय भी संचालित करते है उनका साहित्य के क्षेत्र में महन्त जी ओज कवि भी है इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार ,ग्रामीणजन,जनप्रतिनिधियों प्रमोशन के लिए बधाई दी गयी । ग्रामवासियो से उनका काफी मधुर संबंध रहा है ,कार्यक्रम का संचालक शैक्षणिक समन्वय निधि लता जायसवाल ने किया कार्यक्रम का आभार प्रधान पाठक जगदीश तम्बोली जी ने किया इस कार्यक्रम गणमान्य लोग उपस्थित थे ।