खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

अरपा बेसिन प्राधिकरण की बैठक आयोजित

●ब्यूरो रिपोर्ट●

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही■  अरपा बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभयनारायण राय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा चौधरी ने विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों, प्रगतिरत एवं प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय सदस्य श्री महेश दुबे एवं श्री नरेंद्र बोलर तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मधु चंद्रा ने उनके विभाग द्वारा अरपा जलग्रहण क्षेत्र में पूर्व से निर्मित, निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई, प्रस्तावित कार्यों में मुख्य रूप से ग्राम अमरपुर के समीप प्रस्तावित उद्गम कुण्ड तथा ग्राम ललाती-बरपारा के मध्य एनीकट के बारे में बताया गया। उपाध्यक्ष श्री राय ने अरपा बेसिन प्राधिकरण के तहत समस्त विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने का आग्रह किया साथ ही वन विभाग द्वारा संपादित कार्यो में जनभागीदारी भी समाहित करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button