खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

भानपुरी क्षेत्र में हुआ धाकड़ समाज की बैठक

●डमरू कश्यप●

बस्तर■  संभाग एवं जिला के धाकड़ समाज के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में समाज सुधार हेतु निरंतर प्रयास कर रहे हैं कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत मधोता में अपने क्षेत्र में विवाह कार्यक्रम में छट्टी घर में कपड़े बाटने को लेकर प्रतिबंध करने का निर्णय लिया गया साथ ही मरनी घर पर कफ़न घर के लोग ही ढकेंगे अन्य बदले में कुछ सहयोग राशि देने को लेकर निर्णय लिया गया था ऐसे ही नियम का पालन करने ग्राम गुनपुर भानपुरी क्षेत्र में धाकड़ समाज का क्षेत्रीय बैठक रखा गया जिसमें क्षेत्र के सभी ग्राम से महिला माता बहने व वरिष्ठ समाज सेवक तथा सदस्य उपस्थित हुए बैठक में,क्षेत्राध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर,ने समाज के लोगों को चित्रकूट में बन रहे राम मंदिर के लिए सहयोग राशि प्रदान करने की बात कही साथ ही समाज के लोगों को नशा पर प्रतिबंध लगाने को कहा समाज हितों में होने वाले सभी नियम व सूझाव को लोगों के बीच बहुत विस्तार से बताया गया।

दहेज पर प्रतिबंध लगाने महिलाओं की पहल:-

महिला प्रकोष्ट के क्षेत्र अध्यक्ष श्रीमती उषा ठाकुर का कहना है की आजकल दहेज प्रथा हमारे समाज में भी प्रचलन में है जिससे कन्या पक्ष को ज्यादा भार सहना पड़ रहा है उसे हम निरंतर कम करने का प्रयास कर रहे हैं सामग्री के बदले कुछ राशि अगर कन्या के विवाह में दिया जाए तो उसकी आर्थिक स्थिति में सहयोग हो सकती है उनके इस कथन को बहुत से महिलाओं ने समर्थन किया।
बैठक में जिला सदस्य उद्धव ठाकुर,क्षेत्र उपाध्यक्ष भदरु ठाकुर,छबी ठाकुर, हरिठाकुर,जय ठाकुर,
पीलू ठाकुर,सुकराम ठाकुर, मूरली ठाकुर ,फाल्गुनी ठाकुर,सदनठाकुर ,डमरू ठाकुर, रामनाथ ठाकुर, गदिश ठाकुर ,लुदरुठाकुर विरसिंह ठाकुर ,जदू ठाकुर ,लखु ठाकुर मोहनठाकुर ,रामायण ठाकुर लच्छुठाकुर सोमारु ठाकुर ,मोती ठाकुर टंकोठाकुर ,बालसिहठाकुर, और भी बहुत संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button