भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बने-जितेंद्र पानीग्राही

●डमरू कश्यप●
बकावंड● वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पानीग्राही को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में जगह दी गई है। प्रदेश भाजपा द्वारा घोषित पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति में श्री पानीग्राही को सदस्य नामजद किया गया है। यह दायित्व मिलने पर श्री पानीग्राही ने कहा है कि पार्टी ने मेरे जैसे एक आम कार्यकर्त्ता को इस काबिल समझा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। श्री पानीग्राही ने कहा कि भाजपा ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसमें दूर दराज के गांवों के आम कार्यकर्त्ता को भी संगठन में बड़ी जिम्मेदारियां और मान सम्मान दिया जाता है। नई जिम्मेदारी देने के लिए जितेंद्र पानीग्राही ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री पानीग्राही ने कहा है कि वे इस बात का पूरा ध्यान रखेंगे कि वे पार्टी के भरोसे पर खरा उतर सकें। जितेंद्र पानीग्राही ने कहा कि क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए वे अपना शत प्रतिशत श्रम लगाएंगे।