खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

भूपेश सरकार हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक विकास के लिए कृतसंकल्पित-छविंद्र कर्मा

पीसीसी मेम्बर ने संवेदनशील इलाके खुंटेपाल, टिकनपाल व हितावर में लगाई जनचौपाल

0डमरू कश्यप0

बस्तर0छग की भूपेश सरकार हर वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी विकास योजना संचालित कर रही है। इसका लाभ लेकर आप सभी विकसित दंतेवाड़ा के सहभागी बने। यह बातें कुआकोंडा ब्लॉक के अतिसंवेदनशील खुंटपाल, हितावर और टिकनपाल पहुंचे पीसीसी सदस्य छविचंद्र कर्मा ने तर्क से कहा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारी अवधेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा भी मौजूद थे। पीसीसी सदस्य छविचंद्र कर्मा सबसे पहले ज़ब्त खुंटेपाल पहुंचे। यहां कोठार की झोपड़ी में चौपाल पर लगीं हैं। उन्होंने स्थानीय गोंडी में सम्बोधित करते हुए कहा कि छग में कांग्रेस की सरकार ही बेहतर क्षेत्रीय विकास की बयार बह रही है। आज जिले के गांव के नलजल योजना के तहत हर घर में पानी, बिजली, सड़क पहुंचने के साथ ही नया स्कूल बेलीबाड़ी खोल रही है। इसके अलावा किसानों, सतर्कताओं व हर वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी कार्य कर रहा है। वहीं छविचंद्र कर्मा ने पेंशन सरकार समेत विभिन्न योजनाओं को मिल रहा है या उनकी जानकारी नहीं ली है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिदेश गौतम और जिपं सदस्य सुलोचन कर्मा ने भी सरकार के विकास योजनाओं को विस्तार से बताया और उनके लाभ लेने की इच्छा को प्रेरित किया।

टिकनपाल भी पीसीसी सदस्य छविचंद्र कर्मा पहुंचे

इसके बाद छविचंद्र कर्मा हितावर और टिकनपाल पहुंचे और नीतियों को सरकार की योजनाओं से रूबरू कराकर ने लाभ प्राप्त किया। साथ ही कहा कि यहां सड़क, पुल-पुलिया के साथी बिजली, पानी के साथ अन्य विभिन्न विकास कार्य संचालित ही रहते हैं। टिकनपाल में जनप्रतिनिधियों व दावों ने पीसीसी सदस्य छविचंद्र कर्मा, जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम व जिपं सदस्य सुलीचना कर्मा का आत्मीय स्वागत किया।

हितावर में वरिष्ठ कांग्रेसी शिवशंकर सिंह चौहान, ब्लॉक भास्कर राठौर, सावन ठाकुर, जोगी नाग, भीमा मंडावी, सुमित दास, सोनाराम, रजनीश, देवाशीष, मनोज टिकनपाल में राजूराम भास्कर, जोगा कुंजाम, नंदा कुंजाम, देवसिंह ताती, हिदियाराम, जोगी, भीमा ताती सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button