श्रीमद् भागवत कथा जो मानवीय जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है :– रंजना साहू
विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने पहुंची विधायक रंजना साहू

०युगल किशोर साहू०
धमतरी ० धमतरी शिव चौक निवासी मिश्रा परिवार द्वारा विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने विधायक रंजना डीपेंद्र साहू पहुंची, साथ में शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य जय हिंदुजा, दानीटोला वार्ड पार्षद अज्जू देशलहरे, डीपेंद्र साहू पहुंचे। व्यासपीठ का आशीर्वाद लेकर समस्त क्षेत्रवासियों कि सुख समृद्धि खुशहाली की कामना किए। विधायक ने कथा श्रवण करने के उपरांत कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य जीवन को सार्थक बनाती है। श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत श्रवण करने का अवसर मिलता है अवश्य श्रवण करें, इसे सुनने मात्र से उक्त स्थान का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है, जब तक हम किसी चीज के महत्व को नहीं जानते तब तक उसके प्रति मन में श्रद्धा नहीं जागती है, जब तक भक्तों का मन पवित्र नहीं होगा तब तक भागवत कथा श्रवण का लाभ नहीं मिल सकता। इस लिए श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का श्रवण करना हमारे मानवीय जीवन में अति आवश्यक है।