अवैध शराब पर महासमुन्द पुलिस की बडी कार्यवाही

महासमुंद जिले के सांकरा थाना अवैध शराब परिवहन कर रहे अपराध को पुलिस ने पकड़ा दिनांक 17.01.2023 को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति एनएच 53 राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते थाना सांकरा क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन करने वाले है कि सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना सांकरा की टीम द्वारा बलदीडीह चैक जोंक नदी पुल सांकरा के पास नाकाबंदी कर ली गई है। नाकाबंदी के दौरान पिथौरा की तरफ से एक सफेद रंग की मारुति ईको कार आती दिखाई दी। जिसे रोकने पर पुलिस को खडा देख यू-टर्न कर कार का ड्राइवर पिथौरा की तरफ जाने लगता है। जिसे घेर कर पुलिस की टीम ने घेरा है।
गाड़ी में बैठे ड्राइवर से नाम पता पर अपना नाम (01) प्रमोद चैहान पिता जीवन चैहान उम्र 46 साल साकिन हाल मुकाम कुटेला थाना सरायपाली महासमुन्द का रहने वाला बताया तथा कार में सामान के संबंध में पूछताछ करने पर शराब पीना बताया।
अवैध शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है जो आपका कोई दस्तावेज नहीं बताया गया है। 20 व्हाइट कार्टुन के अंदर 960 ग्लासी छत्तीसगढ निर्मित गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक ग्लासी में 180 एमएल कार्टर में 48 नग सीसे जुमला शराब लगभग 173 लीटर शराब किमती लगभग 120000 रुपये एवं एक मारूती ई कार क्रमांक बळ 04 भद को 1150 करीब 3,00,000 रुपये, नगदी राशि 300 रुपये, 01 नाग मोबाईल के कीमती 5000 रुपये कुल जुमला कीमती 425300 रुपये सट्टेबाजी के विरूद्ध अपराध/धारा 34(2) आबकारी के तहत सांकरा में कार्रवाई की गई।
संपूर्ण कार्यवाही अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) पिथौरा प्रेमलाल साहू के निर्देश में सायबर सेल प्रभार उप पर्यवेक्षक नसीम उद्दीन खान, थाना सांकरा प्रभार उनि0 विनोद नेता, सुनि0 राजेन्द्र प्रसाद भोई प्रआर0 मिनेश ध्रुव, डी एम. भोई आर. हेमंत नायक, संदीप भोई, डिग्री लाल नंद, अजय जांगडे, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, जितेंद्र बाग, अभिषेक राजपूत के द्वारा की गई है।