शतरंज की तरह ही दिमाग से खेले जाने वाला खेल है कबड्डी – रंजना साहू
युवा मित्र मंच देमार द्वारा आयोजित एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता में विधायक रंजना साहू सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया

●युगल किशोर साहू●
धमतरी – ग्राम देमार में युवा मित्र मंच के द्वारा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल कबड्डी का राज्य स्तरीय एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित हुई, कार्यक्रम कि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शशी पवार ने किया। आयोजित कबड्डी खेल के रोमांचकता में पुरुष कबड्डी के साथ ही साथ महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का दमखम प्रदर्शन दिखाया। समिति के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, मुख्य अतिथि विधायक ने कब्बड्डी कोर्ट में दो महिला टीम के बीच टास कराकर मैच का शुभारंभ किए, उससे पुर्व समस्त मातृशक्ति खिलाड़ियों के मस्तक पर तिलक लगाकर हौसला बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन किए। विधायक ने कहा कि कबड्डी के खेल खेलने से भाईचारे की भावना पैदा होती है शायद इसीलिए इस खेल को हमारे भारत देश में प्राचीन काल से ही खेला जाता रहा है, कबड्डी खेलने के लिए शरीर में स्फूर्ति और चपलता की जरूरत होती है यह शतरंज की तरह ही दिमाग से खेले जाने वाला खेल है। श्रीमती साहू ने आगे बताया कि कबड्डी खेल में किसी खिलाड़ी का मुख्य उद्देश्य अपने विरोधी दल के कोर्ट में जा कर, उन्हें छू कर सफलता पूर्वक वापस अपने कोर्ट में आना होता है, इस दौरान जाने वाला खिलाड़ी कबड्डी कबड्डी कहते हुए जाते है। अध्यक्षीय उद्बोधन में शशी पवार ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य के लिए जितना खाना पीना जरूरी है उतना ही खेलना भी जरूरी है, खेल हमारे जीवन को खुशियों और उमंगो से भर देते है, प्रत्येक बच्चे के बचपन की शुरुआत खेल खेलने से ही होती है। इस अवसर पर सरपंच शीतल मीनपाल,उपसरपंच संजय साहू,वायलेस चरण पूर्व शिक्षक,जालम कुंभकार,भाजपा उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी,महामंत्री कविंद्र जैन,कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा,केवल साहू, जनपद सदस्य चंद्रकला रूपेश बंजारे, शीत कुमार साहू, बसंत परदेसी मीनपाल, खोरबाहरा राम साहू, संतराम साहू, सुरेश साहू,अंगेश्वर साहू,नारायण साहू, सुरेंद्र चौरे, भूपेंद्र साहू, राजू मीनपाल, शंकरलाल सिन्हा, चेतन कुंभकार, डोमन साहू, चेतन सिंह, नरेंद्र भट्ट, ईश्वर चौरे, राजेंद्र मीनपाल, घनश्याम पटेल, शालिक पटेल, विकी, दिनेश साहू, संतोष सिन्हा, कमल पटेल, हेमंत यादव, जितेंद्र कुंभकार, सुनील यादव,मिलन पटेल, सूरज निर्मलकर,तूका ध्रुव , तिलेश्वर पटेल, प्रेम यादव
,सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक दीर्घा खेल प्रेमी उपस्थित रहे।