खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकारात्मक सोच से गढ़े समाज के विकास की नींव – चुन्नीलाल

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज मुड़ा दरगाहन परीक्षेत्र रीवागहन का वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए सांसद चुन्नीलाल साहू

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ आदिवासी ध्रुव गोंड समाज मुड़ा दरगाहन परीक्षेत्र रीवागहन का वार्षिक अधिवेशन समस्त सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में ग्राम रीवागहन में आयोजित हुआ, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू रहे, अध्यक्षता मुड़ा अध्यक्ष केजुराम ध्रुव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुरारी यदु भाजपा आमदी मंडल अध्यक्ष, अमन राव महामंत्री भाजपा मंडल आमदी, दमयंतीन केशव साहू सदस्य जिला पंचायत धमतरी, परमेश्वर साहू, अजय साहू, पुना राम, दुजराम, केशव साहू, भीषम साहू, हिमकेश साहू उपस्थित रहे।सर्वप्रथम सामाजिक बंधुओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, अतिथियों के आगमन होने पर पारंपरिक रूप से स्वागत अभिनंदन पुष्पगुच्छ भेंट कर गमछा पहनाकर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए केजू राम ध्रुव मुड़ा अध्यक्ष ने सामाजिक नियमावली के समस्त जानकारी सामाजिक बंधुओं को देते हुए सांसद जी के आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित किए एवं सामाजिक विषयों पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किए। सांसद महोदय ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा का भाव समाज के नारों में है, आदिवासी समाज सेवा की भावना को जागृत कर रहे हैं, सेवा सेवा से छत्तीसगढ़ की संस्कृति जुड़ी हुई है, भगवान बुढ़ादेव के आशीर्वाद से आदिवासी समाज ने नए कीर्तिमान सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, व्यवसायिक, राजनीतिक सभी क्षेत्रों में हासिल की है। सांसद ने आगे कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सकारात्मक सोच से समाज में विकास की नींव गढ़ना है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू एवं मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने समस्त समाजिक बंधुजन को वार्षिक अधिवेशन की बधाई दिए। इस अवसर परभुवन राम नेताम, केजुराम मंडावी, दुखुत कोर्राम, लीलाराम नेताम, नेतराम मंडावी, कमलेश्वर ध्रुव, श्रवण ध्रुव, पंचराम ध्रुव, भागवत ध्रुव, मोतीराम ध्रुव, गोवर्धन ध्रुव, कृति ध्रुव, सुशीला सोरी, गायत्री नेताम, देवबती कोर्राम, देवकी ध्रुव, चितरेखा ध्रुव, ईश्वरी गौतम, रजत सोरी, सुलोचना ध्रुव, कमला ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button