मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण
sanvaadexpressJanuary 15, 2023Last Updated: January 15, 2023
0 17 Less than a minute
●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा पिथौरा की महिलाओं के द्वारा मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर समीपस्थ ग्राम लहरोद में बुजुर्ग बेसहारा लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड में से बचाने के लिए कंबल का वितरण किया गया । कंबल के अतिरिक्त और भी गर्म कपड़े स्वेटर जैकेट आदि का गांव के बच्चों के बीच जाकर वितरण किया गया तिल से बने हुए लड्डू भी बच्चों के बीच में बांटा गया इस कार्यक्रम में सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती क्षमा गोयल सचिव खुशबू अग्रवाल के अलावा श्रीमती विद्या गोयल श्रीमती तनीषा अग्रवाल एवं प्रेमा अग्रवाल उपस्थित थी
sanvaadexpressJanuary 15, 2023Last Updated: January 15, 2023