खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

सुपेला(भखारा) मड़ई 17 को..

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■ कुरुद विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम सुपेला(भखारा) में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक – 17/01/2023,दिन – मंगलवार को ग्राम विकास समिति व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मड़ई मिलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें रात्रि मनोरंजन के लिए “जय छत्तीसगढ़ महतारी नाचा पार्टी मंदलोर (चम्पारण धाम),जिला – रायपुर(छः ग)” का आयोजन किया जा रहा है इस संबंध में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष मूलचंद साहू ने आस-पास व दूरदराज क्षेत्र के लोगो से उपस्थिति की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button