नारी उत्थान की साक्षात् उदाहरण प्रस्तुत की है पटेल समाज ने – रंजना साहू
ग्राम भोथीपार में मां शाॅकम्भरी देवी की जयंती पर विधायक ने समस्त समाजिक भाई बहनों को दी शुभकामनाएं

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ शाकंभरी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धमतरी जिले में पटेल समाज के द्वारा मनाई गई, इसी तरह ग्राम भोथीपार के पटेल समाज के द्वारा शाकंभरी जयंती सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में सामाजिक कार्यक्रम के नियमानुसार संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू उपस्थित थी, समस्त सामाजिक बंधुओं के द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्पगुच्छ से सम्मानित करते हुए स्वागत किए, विधायक ने सर्वप्रथम मां शाकंभरी देवी जी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना किए। इस अवसर पर विधायक ने समस्त भाई बहनों को मां शाकंभरी देवी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्राचीनतम समय से ही पटेल समाज की बहुआयामी मातृ शक्ति के द्वारा घरेलू उपयोगी सब्जियों को का उत्पादित कर विक्रय करने का कार्य कर रही थी और आज पर्यंत तक यह कार्य करती आ रही है अगर कहां जाए की वर्तमान परिवेश में नारी उत्थान की साक्षात् उदाहरण पटेल समाज रख रही है, सभी क्षेत्रों में अग्रणी होकर आगे बढ़ रही है, विधायक ने शिक्षा और व्यवसाय पर जोर देते हुए कहा कि समाज के नवनिर्माण एवं युवाओं की भागीदारी के लिए शिक्षा, व्यवसाय, और रोजगार पर ध्यान देने की अति आवश्यकता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू रेशमा शेख सीमा चौबे नीलू रजक, रामकुमार पटेल, सरोज पटेल, पवन पटेल, हरि पटेल, नंद कुमार पटेल, भगवान सिंह पटेल, चेतन पटेल, खममन साहू, गोपालन पटेल, घासी राम साहू, सगुन पटेल, ठकेश्वर पटेल, रूप सिंह पटेल , धर्मेंद्र पटेल, गेंद लाल पटेल, जितेंद्र पटेल, राधेश्याम पटेल, देवेंद्र पटेल, धानी पटेल, नरसिंह पटेल, कुमार सिंह पटेल, उत्तम पटेल, रोशन पटेल, दिलीप पटेल, बबला पटेल, दिलीप पटेल, धरम पटेल, राधेश्याम पटेल, नेम चंद पटेल, पुरुषोत्तम, सुनील पटेल, रोहित पटेल, भारत, मूकेश, देवेश पटेल, कुबेर पटेल, वामन पटेल, जोगेंद्र पटेल सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधुजन उपस्थित रहे।