15 जनवरी बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का जन्मदिन जनकल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा- आशीष रात्रे

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ बहुजन समाज पार्टी जिला धमतरी द्वारा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी बहन सुश्री मायावती जी का जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में बड़े धूम-धाम से मनाया जायेगा।इस दिन गरीबों जरुरत मंदो को गर्म कपड़े साड़ी भेंट किया जायेगा। बसपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह बहन जी के जन्मदिवस को लेकर है कार्यक्रम शहर के सोरिद वार्ड गौरा गौरी चौक में शाम 5 बजें शुरू होगा ।केक काटकर जायेगा। ग्राम पेण्डरवानी के बालिकाओं व्दारा मनमोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे होंगे। विशिष्ट अतिथि आर पी संभाकर वरिष्ठ,अध्यक्षता शहर अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद गुप्ता होंगे । अतः अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने की अपील की गई है उक्त जानकारी बसपा उपाध्यक्ष कल्याण सिंह निर्मलकर ने दी