ग्राम भोथली में विकास खंड स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता का समापन कविता बाबर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ विकासखंड स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम भोथली में किया गया समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर थीं कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम साहू सरपंच भोथली ने की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को सहेजने का जो कार्य किया जा रहा है इसी तारतम्य में पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर रामायण प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है पहले क्लस्टर की स्तर पर और क्लस्टर में जीतने वाले प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं ग्राम भोथली में धमतरी विकास खंड के कुल 13 मंडलियाँ विजयी होकर ब्लॉक स्तर पर पहुँची हैं जिसके परिणाम समापन उपरांत घोषित किये गये जिसमें ग्राम खमरिया जो की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बाबर का गृह ग्राम है की मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मति बाबर ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है जैसे ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन रामायण मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन तीज त्योहारों परम्पराओं को अच्छे ढंग से मनाने का कार्य बहूत ही जोर शोर से किया जा रहा है रामायण के संबंध में श्रीमती बाबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे आदर्श हैं उन्होंने अपने जीवन काल में बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया लेकिन अपने आदर्श और अपनी मर्यादा को कभी भी विचलित नहीं होने दिया आज के इस कलयुग में हम मानव समाज को उनके जीवन चरित्र से शिक्षा लेनी चाहिए हम उनके जैसा जीवन जी तो नहीं सकते लेकिन उनके बताए हुए और दिखाए हुए मार्गों पर चलने की कोशिश ज़रूर करनी चाहिए कार्यक्रम के इस अवसर पर राज मानस संघ के सरक्षक सियाराम साहू उप सरपंच बालमुकुंद साहू पुरुषोत्तम साहू सुशील भास्कर नवलख साहू जगदीश्वर साहू पंच लाल चंद डिडी जनपद पंचायत यशवंत सिन्हा सुरेश साहू डॉक्टर दिनेश वैष्णव एवं भूपेंद्र मानिकपुरी एवं बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे