खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

विधायक बेंजाम ने बिसपुर व मुसागुड़ा में जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइप लाईन विस्तार कार्य का किया भूमिपूजन…

●डमरू कश्यप●

जगदलपुर:- दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसपुर एवं मूसागुड़ा में क्षेत्रीय विधायक राजमन बेंजाम ने छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा स्वीकृत एकल नलजल प्रदाय योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम विसपुर के कोडरीछापर में 29.08 लाख,मुसागुड़ा में 32.60 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया।

वहीं आपको बता दें कि भूमिपूजन करने आये क्षेत्रीय श्री बेंजाम का मूसागुड़ा के ग्रामीणों ने ध्रुवा नृत्य बाजे गाजे से जोशीला स्वागत किया गया।

विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि शुद्ध पानी मानव जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महिलाएं पानी की जरूरतें को समझती है क्योंकि पानी के लिए सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं ही होती है।लेकिन प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी योजना बनाई है जिससे महिलाओ की परेशानी दूर जायेगी। पहले ग्रामीण नदी,नाले एवं कुएं का पानी पीने के लिए मजबूर थे लेकिन भूपेश बघेल की सरकार अब हर गाँव के प्रत्येक घर मे जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर पानी पहुँचाएगी।

नदी नाले के पानी पीने से ग्रामीणों को डायरिया पीलिया जैसे बीमारियों से जूझना पड़ता था लेकिन अब शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामीणों की यह समस्याएं भी दूर होगी। प्रदेश की जनता ने भूपेश बघेल पर भरोसा किया उन्हें मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने उस भरोसा पर खरे उतरकर आमजनों फायदा पहुचाने का काम किया है।

आज के इस कार्यक्रम में बास्तानार ब्लॉक उपाध्यक्ष जगबन्धु ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि दरभा बलिराम कश्यप,देवा मंडावी सरपंच बिसपुर,फूलसिंह मंडावी,भक्तु पोडियामी,घासी राम,राजू सोढ़ी, संतोष कश्यप,रोहित नाग,लछिनधर हेमला,शंकर बघेल,रतन बघेल,भीम बघेल एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button