कानीडबरी में विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ ग्राम पंचायत अमेठी के आश्रित ग्राम कानीडबरी के प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं गांव के विभिन्न गलियों में सी. सी. रोड़ का निमार्ण कार्य का भूमि पूजन धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में भाजपा वरिष्ठ पुर्व जिलाध्यक्ष कुंजलाल देवांगन जी के करकमलों से संपन्न हुआ। समस्त ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किए। विधायक ने कहा कि मेरा ध्येय यही रहा है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी क्षेत्रवासियों को नहीं होनी चाहिए इसके लिए सदैव तत्परता से कार्य कर रहे हैं। कुंजलाल देवांगन ने कहा कि धमतरी के विकास की पहचान बन चुकी है विधायक रंजना साहू , जिसका आवाज पूरे विधानसभा में गुंजता है, इन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तत्परता और लगन से कार्य करती है। इस अवसर पर लता अवनेन्द्र साहू,रेशमा शेख,युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी पंकज साहू, खम्हन लाल साहू,कृष्णा सोरी,श्यामलाल साहू, लालसिंह चंद्रवंशी,कुलेश्वर साहू,चंद्रशेखर मंडावी, राजेंद्र मंडावी,हबीब,उपसरपंच मानिक साहू,सरस्वती बाई,वीरेंद्र ध्रुव,अनीता बाई,इंदु बाई,हेमेश्वरी बाई, भगवंतीन बाई मोहित,नरेंद्र, डिकेश्वरी बाई,सीता बाई, बिंदा बाई,उर्वशी बाई सुशीला बाई गांव के वरिष्ठ गण उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का आभार ग्राम पंचायत सरपंच केकती अग्रवाल ने किया।