खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा जीजा माता एवं स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■  छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जीजा माता जयंती एवं स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को संचालित करते हुए मनाया गया सर्वप्रथम दाजी मराठी उच्चतर माध्यमिक शाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जीजा माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई कार्यक्रम के इस अवसर पर श्रीमती रेखा पवार श्रीमती प्रतिभा जगताप अतिथि के रूप में उपस्थित हुए स्कूली बच्चों द्वारा जीजामाता एवं स्वामी विवेकानंद के स्वरूप में परिधान पहन कर प्रदर्शन किया तत्पश्चात् क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें जीजामाता एवं स्वामी विवेकानंद जी से संबंधित प्रश्न बच्चों से पूछे गए जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तदुपरान्त अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीजामाता एवं स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला उसके पश्चात छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ की समस्त पदाधिकारीयों एवं मराठा समाज के सदस्यगण द्वारा छत्रपति शिवाजी चौक पर उपस्थित होकर जीजामाता एवं स्वामी विवेकानंद की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया कार्यक्रम के इस अवसर पर मराठा समाज अध्यक्ष रविंद्र राव माने गोपाल राव रणसिंह प्रदीप पवार हीरा पवार अभिषेक जाधव योगेश बाबर मुकेश पवार ज्ञानेश्वर चौहान हितेश जाधव कान्हा मोहिते रिषभ घोरपड़े शुभम कृदंत प्रिंस जैन मोंटू साहू प्रांजल शर्मा शिवांश पटवा विकास निम्बालकर राकेश जाधव एवं छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी श्रीमति वर्षा रणसिंह श्रीमती कल्पना रणसिंह हैं श्रीमति अपूर्वा शिंदे श्रीमति मीता गायकवाड़ श्रीमती अनीता घोर पड़े श्रीमती राजश्री रणसिंह श्रीमती रश्मि निम्बालकर श्रीमती प्रगति पवार श्रीमती आरती बाबर श्रीमति सुचेता लोंधे एवं छत्तीसगढ़ मराठा समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कविता बाबर उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button