युवाओं में खेल प्रतिभा के साथ साथ पूर्ण स्वस्थता प्रदान करता है – डीपेंद्र साहू

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ ग्राम झिरिया में युवा साथियों की न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में कुल टीम जो धमतरी व आसपास क्षेत्र के 20 टीम प्रतिभागी स्वरूप भाग लिए
प्रमुखता से छाती के क्रिकेट टीम तृतीय स्थान सुरक्षित करने पश्चात प्रथम व द्वतीय स्थान प्राप्ति हेतु ग्राम कोलियरी व बीच जोर आजमाईश में ग्राम कोलियारी प्रथम स्थान सुरक्षित कर 4001 रुपये व ट्राफी की हकदार बनी वही द्वतीय स्थान में ग्रा। उड़ेंना की टीम रही जिन्हें 3001 रुपये व ट्राफी प्राप्त हुए तीसरे स्थान लिए हुये छाती की टीम को1001 रुपये व शील्ड दिया गया
अंतिम दिवस के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं समापन बेला के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू जी के प्रतिनिधि श्री डीपेंद्र साहू ने अपने वक्तव्य में क्रिकेट अंतरराष्ट्रीयजगत में खेलने वाला खेल है पाश्चत्य में यह खेल परम्परा प्रारम्भ हुई परन्तु इस खेल में भारत ने अपनी पहचान विश्व पटल पर सिरमौर स्थान लेकर स्थायी प्रतिनिधत्व करता है यह खेल आज पूरे भारत के प्रत्येक ग्राम- शहर में खेला जाता है उन्होंने क्रिकेट को 11खिलाड़ियों के समूह स्वरूप एकता और भाईचारा से परिपूर्ण खेलभावना को पुष्टता प्रदान करने का जीवन्त उदाहरण है यह खेल आज युवाओं में खेलभावना और शारीरिक स्वस्थता की जागरूकता का अलख जगाते हुए समाज के अंतिम परिवार के युवाओं को अपनी खेलकुशलता के साथ साथ अपनी पहचान – कैरियर बनाने का अवसर दे रहा है वही जनपद उपाध्यक्ष श्री अवनेंद्र साहू ने युवाओं में वर्तमान खेलों में क्रिकेट को सबसे अधिक पसंदीदा खेल होने के साथ प्रत्येके वर्ग में लोकप्रिय होना बताया खिलाड़ियों को ट्रेनिंग – मार्गदर्शन समय के साथ गर प्राप्त हो जाये तो निश्चित ही धमतरी जिले की भी पहचान खेल जगत में उन्नतशील जिलों में होगी उदबोधन की कड़ी में जिला स्वच्छता संयोजक शिवदत्त उपाध्याय ने आज की निर्मित विषमपरिस्थिति में युवा समाज मे फैले व्यसन से अपने आपको मुक्त रख खेल से जुड़कर अपने स्वास्थ्य और लक्ष्य प्राप्ति को ओंर अग्रसर होते जा रहे है जो स्वागत योग्य है
इस अवसर पर अतिथियों के साथ रहे राकेश साहू , लछु निर्मलकर, राजेश खापर्डे, कोमल सार्वा, अमित साहू आयोजन समिति के दानी चंद्राकर,रमेश पटेल, अमन पटेल,कुंदन पटेल, जितेंद्र,कमलेश ,संजू, यशकरन सहित समिति के सदस्य व ग्राम कर सैकड़ो ग्रामीणजन उपस्थित रहें।