बौद्धिक विकास हेतु राम दर्शन पब्लिक स्कूल के बच्चो का शैक्षणिक भ्रमण

●स्वप्निल तिवारी●
पिथौरा■ विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास हेतु राम दर्शन पब्लिक स्कूल द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत स्कूल से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अग्रवाल धान प्रसाधन केंद्र जंघोरा में समस्त विद्यार्थियों को अनुशासन पूर्वक ले जाया गया और विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के तहत वहां उपयोग में आने वाली मशीनों, वहां उपस्थित सामग्रियों एवं धान से चावल निकालने की प्रक्रिया के बारे में बच्चों को शिक्षकों के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया एवं बताया गया। बच्चे राइस मिल के क्रियाकलापों को जानने हेतु बहुत अधिक उत्साहित नजर आ रहे थे।साथ ही पाठ्यपुस्तक से अतिरिक्त जानकारी पाकर बच्चों के मस्तिष्क में नए ज्ञान एवं आनंद का संचार हुआ ।विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु राइस मिल ले जाने का उद्देश्य उनके बौद्धिक और मानसिक विकास करने के साथ-साथ उनको व्यावहारिक ज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान से अवगत कराना है ताकि वे भविष्य में किसी भी प्रकार की शिक्षा से वंचित ना रहे।