खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

खुटेरी में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई

●स्वप्निल तिवारी●

पिथौरा■ शासकीय प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जयंती “युवा दिवस” के रूप में मनाई गई।सर्वप्रथम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ध्रुव ने स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीपांजलि व पुष्पांजलि अर्पित किए।कार्यक्रम में बच्चों ने स्वामी जी के जीवन पर प्रेरक प्रसंगों को संस्था के प्रधान पाठक डोलामणि साहू के द्वारा सुने। उन्होंने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि बचपन का जिज्ञासु, दयालू, और माँ के आध्यात्मिक वातावरण में पले बढ़े नरेन्द्र यूँ ही स्वामी विवेकानंद नहीं बने,उन्होंने गुरु का आशीर्वाद पाकर अपने अंदर के विवेक को जगाया और दुनिया को जागृत किया,जिससे भारतवासियों के मन में आनंद भर गया और वह साधू वेश वाला युवा सबके दिलों का स्वामी बन गया,इस प्रकार उन्होंने गुरु रामकृष्ण परमहंस से आशीर्वाद पाकर स्वामी विवेकानंद जैसे ख्याति नाम प्राप्त किया। बच्चों ने भी अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए विवेक और आनंद देने वाले युवा शक्ति को याद किए।इस क्रम में रामदर्शन इंस्टिट्यूट से अध्यापन के लिए आये छात्राध्यापकों संजू निषाद व दयाराम बरिहा को स्मृति स्वरूप सहायक शिक्षक कन्हैयालाल पटेल व कृष्ण कुमार ध्रुव ने भेंट प्रदान किये। स्वामी विवेकानंद जी के जयघोष के साथ विद्यालय परिवार खुटेरी द्वारा युवा उत्सव के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन डोलामणी साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button