खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

मितानिन” छत्तीसगढ़ में पिछले दो दशक से एक अनुकरणीय उदाहरण है-लखेश्वर बघेल

●डमरू कश्यप●

बस्तर:- नगर पंचायत बस्तर सदभावना भवन में मितानिन सम्मान समारोह कार्यक्रम के विकास खण्ड बस्तर स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में 452 मितानिनों को संबोधित करते हुए

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा करना है सेवा के कार्य में सर्वाधिक समर्पण की जरूरत होती है जितना समर्पण से सेवा किया जाएगा उतना ही लाभ जनता को मिलेगा और लोगों का जीवन बेहतर होगा

बस्तर विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री बघेल ने कहा की ‘मितानिन’ स्वास्थ्य सेवा-कार्यकर्ताओं के बीच जाना, उनके उत्साह को बढ़ावा देते है सरकार ‘मितानिन’ के भविष्य के लिए बहुत सेवा कर रहीं हैं जिन्हे सरकार के विभिन्न विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है जबकि, जीविकोपार्जन की जद्दोजहद वे सेवा के साथ स्वयं कार्य करती हैं

विधायक श्री बघेल द्वारा मितानिनों की कार्य से प्रभावित होकर साड़ी देकर सम्मानित किया यह मितानिन सदैव ग्रामीण क्षेत्रों में दिन रात मेहनत कर ग्रामवासियों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हैं

जिसमें मौजूद रहे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं जिला पंचयात सदस्य गणेश राम बघेल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष फतेह सिंह परिहार,जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला,दिनेश यदु,महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चम्पा ठाकुर,दिलीप सिंह सेंगर, अनिल परिहार,आशीष मिश्रा,शोभाराम मारकंडे,भृगु कुमार तिवारी,हुसैन खान, नरसिंह नागेश, मानसिंह कवासी, सुरेश पटेल गंगा मरकाम, देवकी भद्रे,जितेन्द्र पटेल, लवीना जांगड़े, थामेश्वरी सिन्हा, धरमु राम कश्यप,वामदेव विश्वकर्मा, नीलकंठ यादव, जमुना दीवान, धनेश्वरी, शांति पांडे,राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, तुलसी राम ठाकुर,मोहनीश नायडू, एवं समस्त पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण, मितानिन बहनें भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button