चित्रकोट विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने ग्राम काटाकांदा में 5.00 लाख के देवगुड़ी निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन…

●डमरू कश्यप●
जगदलपुर:- ग्राम पंचायत काँटाकांदा में चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलराम मौर्य ने जलनी माता देवगुड़ी निर्माण कार्य स्वीकृत्ति लागत 5.00 लाख का भूमिपूजन किया। बुजुर्गों को गमछा देकर सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया।
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए मैं सदैव अग्रणी रहूंगा। मेरे क्षेत्र में मेरे विधायक निर्वाचित होने बाद से लगभग सभी ग्राम पंचायतों विकास कार्य शुरू किए गए है,जहां सड़क की जरूरत है वहाँ सड़क देने का काम जहां पुल-पुलिया की आवश्यकता है वहाँ पुल-पुलिया देने का काम,सामाजिक संगठन के लिए सामुदायिक भवन देने का काम हमारी प्रदेश सरकार ने किया है।भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई मुद्दा ही नही रहा है इसलिए हमारे आदिवासी भाई-बहनों को भड़काकर राजनीतिक फायदा उठाना चाह रही है।
जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने कहा कि ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र देवगुड़ी होता है,ग्रामीणों के घर में कुछ परेशानी होती है या बीमार पड़ते है तो सर्वप्रथम देवगुड़ी का शरण लेते है।इससे पहले भी सरकारे आयी गयी लेकिन किसी भी सरकार ने देवगुड़ीयों की ओर ध्यान नही दिया। जब भूपेश बघेल जी की सरकार बनी तो प्रदेश में देवगुड़ी व गोठुल को विशेष ध्यान देकर जीर्णोद्धार व निर्माण कार्य किया जा रहा है।