ग्राम – गातापार(कोर्रा)में लोककला महोत्सव 14 व 15 को होगा आयोजन

●युगल किशोर साहू●
धमतरी■ बाल समाज जस झांकी परिवार एवं समस्त ग्रामवासी गातापार के सहयोग से 14 व 15 जनवरी को दो दिवसीय जस एवं रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ के सुविख्यात मंडली जय इशर देव पूरण जस झांकी परिवार बघेरा,जय छत्तीसगढ़ बालक रामधूनी मंडली देवरी,जय महामाया जस बइहा जस झांकी परिवार ग्राम भिंभौरी, जय मां संतोषी जस झांकी परिवार तरौद, संगी जहूरिया रामधुनी मंडली छिपली,सिद्धी विनायक जस झांकी परिवार सिरसा खुर्द,जय मां शीतला जस बईहा जस झांकी परिवार उम्दा भिलाई,जय मां शीतला निर्मल जस झांकी परिवार
सिवनी रायपुर,विद्या दायिनी जस झांकी परिवार ग्राम धनडोंग्री डोंगरगढ़,जय छातागढ़ बाबा जस झांकी परिवार मोहलाई दुर्ग,श्री दाई के दुलरवा नवरतना जस झांकी परिवार पटपर डोंगरगढ़,श्री रामधुनी खुटेरी(गुण्डरदेही),जय श्री राम रामधुनि मंडली चंपारण धाम का मंचन किया जाना है आयोजक समिति प्रमुख ने क्षेत्र के लोगो को कार्यक्रम को सुनने देखने व सफल बनाने की अपील की है।