छत्तीसगढ़ की खबरे

सात दिवसीय एनएसएस शिविर बड़ेअलनार में गायत्री परिवार ने दी युवाओं को चरित्र निर्माण की शिक्षा

 

●डमरू कश्यप●

बस्तर■ देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचे भाई प्रणय ,निर्माण और सचिन जी के द्वारा सात दिवसीय एनएसएस शिविर में युवाओं को चरित्र निर्माण एवं विद्यार्थी जीवन की दिशा धारा का मार्गदर्शन देकर राष्ट्र निर्माण करने का मूल मंत्र दिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार की जिला महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख सुभद्रा सिंह चौहान एवं धनमती साहू ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को आज अपनी भागीदारी व्यसन मुक्त समाज बनाने में करनी है।स्वयं नशे से दूर रहकर लोगों को भी नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना है एक स्वस्थ और समझदार इंसान बना कर देश को समर्पित करना है।यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमारा देश आगे बढ़े और देश युवाओं के सही दिशा में जाने से स्वयं बनता चला जाएगा। हमारा उद्घोष है:- नौजवानों उठो वक्त यह कह रहा खुद को बदलो जमाना बदल जाएगा।*गायत्री परिवार ऐसे सभी युवाओं का आह्वान करता है जो राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दें।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के बस्तर ब्लॉक और जिला बस्तर की इकाई का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button