छत्तीसगढ़ की खबरे
खिलेश साहू नियुक्त किए गए प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी


●युगल किशोर साहू●
धमतरी● जिले के कुरुद विधानसभा के एक छोटे से गांव चिरपोटी(भखारा)के रहने वाले रघुनाथ साहू के सुपुत्र खिलेश साहू मीडिया क्षेत्र व सामाजिक कार्यों में हमेशा से तत्पर रहे है और सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहे है जिसके चलते श्री साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी पद पर उन्हें नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति पर खिलेश साहू ने कहा की जो दायित्व उन्हें साहू समाज ने आशा विश्वास के साथ प्रदान की है उसमें शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा और समाज की सेवा निरंतर करता रहूंगा श्री साहू के प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने पर परिवारजन,मित्र मंडल एवं समाज के लोग व शुभचिंतको ने उन्हें बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।।