छत्तीसगढ़ की खबरे

पिकअप को रुकवा कर मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

63200 रुपये की लूट, 3200 किये खर्च 60000 किया गया बरामद,02 अपचारी बालको को किया गया गिरफ्तार,जीपीएम पुलिस की कार्यवाही

●चीफ एडिटर रिपोर्ट●

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही■ मामला थाना मरवाही का है कि दिनांक 1/7/22 को प्रार्थी दीपक कुमार पिता कुमार सिंह उईके निवासी हराडीह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 30/6/22 को पिकअप CG10 BH 4855 से लक्ष्मी विराट फर्नीचर दुकान से फर्नीचर लेकर बालाजी फर्नीचर कोतमा छोड़ने गया था छोड़कर बिल का 61000 हजार भाड़े का 2200 कुल ₹63200 प्राप्त कर कोतमा से पेण्ड्रा के लिए निकला था चंगेरी के खराब रास्ते के पास 10:30 बजे पहुंचा था कि अचानक दो व्यक्ति खेत तरफ से निकलकर रोड में खड़े हो गए तो यह गाड़ी को रोक दिया वे लोग गाड़ी का चाबी निकालकर मारपीट किए और पाकिट में रखे भाड़े का 2200 और डिक्की में पन्नी से लपेट कर रखे 61000 को निकालकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 181/22 धारा 394,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के हालात से थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। *पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला श्री अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना मरवाही की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी किया गया।

प्रकरण के आरोपियो की पतासाजी हेतु थाना मरवाही की टीम के द्वारा लगातार प्रयास कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़कों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है। थाना की टीम के द्वारा उक्त विधि से संघर्षरत बालकों से पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किये, जिनसे लुटे गए रकम 60000 रुपये और पंप,पाना जप्त किया गया।
अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में उप निरीक्षक बी एल कोशरिया, मामले के विवेचक सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, सहायक निरीक्षक राजेंद्र पावेल, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, नारद जगत, खोगेश्वर मैत्री की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button