खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

डूमरपाली-कोपरा एनीकट मरम्मत की 79 लाख रुपए स्वीकृति मिलने पर कांग्रेसी नेता हेमंत साहू ने मुख्यमंत्री व सिंचाई विभाग मंत्री को आभार व्यक्त किया

●राजू साहू●

मगरलोड■  आज बड़ी प्रतीक्षा के बाद डूमरपाली – कोपरा एनीकट की मरम्मत हेतु 79 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है जिसका निर्माण कार्य बरसात के तत्काल बाद शुरू होगी जो कि सीधे तौर पर धमतरी जिला गरियाबंद जिला को जोड़ती है दोनों जिले के लगभग सब गांव के लोग के लिए 15 किलोमीटर दूरी की बचत होती है उक्त संबंध में संवाददाता राजू साहू को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने बताया कि यह ग्राम खिसोरा डूमरपाली – कोपरा के बीच पैरी नदी में करीबन 8 वर्ष पूर्व भाजपा शासन काल के समय सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया था वह निर्माण के कुछ ही वर्ष बाद ऊपर का कांक्रीट उखड़ने लग गया जिसका शिकायत जनप्रतिनिधि गण व मीडिया के माध्यम से की गई थी जांच में भारी अनियमितता बरसती गई थी जीत की गवाही तथा कांक्रीट उखाड़ कर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाना एनीकट जो पानी को रोक कर रखा है जिसके लिए बहुत ही मजबूती निर्माण की आवश्यकता होती है ऐसे कार्यों में अनियमितता गुनाह की सजा आम पब्लिक को जाकर मेरे ऊपर तथा सड़क मैं बड़े-बड़े गड्ढे होने से लगातार दुर्घटना घटित होती रही है अब जाकर स्वीकृति मिली है इसके लिए मुख्यमंत्री सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे व स्वीकृति के लिए प्रयासरत विधायक अमितेश शुक्ला लक्ष्मी ध्रुव छाया विधायक लक्ष्मीकांता हेमंत साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हैं साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत मगरलोड के जनप्रतिनिधि गण जनपद पंचायत अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर उपाध्यक्ष राजेश साहू जनपद सभापति सर्वेश बाफना गिरीश साहू के प्रयास की सराहना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button