खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

राजीव युवा मितान क्लब सुपेला के तत्वाधान में तीज मिलन व गणेश उत्सव के अवसर पर आयोजित हुआ खेलकूद व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम

●युगल किशोर साहू●

धमतरी■  छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन किया है ताकि छत्तीसगढ़ में सामाजिक,धार्मिक और सांस्कृतिक पारम्परिक मूल्यों की रक्षा के लिए सरकार की योजनाओं के तहत ग्राम सुपेला में तीज मिलन व गणेश उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम की माताओ, बहनों व युवाओ ने रस्सा खींच,मटका फोड़,कबड्डी, कुर्सी दौड़,रंगोली,निबंध लेखन सहित विभिन्न खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी प्रतियोगिता दिखाया इस कार्यक्रम के समापन व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरुद,दया राम साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी,लेमन पटेल पूर्व सरपंच गुजरा,गुलशन साहू, कृष्णदयाल साहू,खिलावन साहू,बलदाऊ राम साहू,दशेलाल देवांगन,हितेंद्र कुमार साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर नीलम चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी कुरुद ने कहा कि भूपेश सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर युवाओं के हाथों में बहुत बड़ी बागडोर सौंपी है जिससे युवा शक्ति पंचायत राज व्यवस्था से जुड़कर नए आयाम गढ़ेंगे कार्यक्रम के समापन व पुरुस्कार वितरण बेला पर पहुंचे दया राम साहू सचिव जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज व्यवस्था,कंप्यूटर क्रांति लाया जिसके चलते आज देश प्रगति की ओर अग्रसर है उसी की परिकल्पना को पूरा करते हुए भूपेश सरकार ने युवाओं की सपना साकार करने राजीव युवा मितान क्लब गठन कर युवाओं के हित में नीत नए आयाम गढ़ रही है कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह,कोषाध्यक्ष जतिन साहू,सचिव लीलेश्वरी साहू,सदस्य गुलाब दावना,पुरुषोत्तम साहू,इंद्रकुमार साहू,डोमन साहू,भारत निषाद,ताराचंद साहू सहित पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button