खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

पिछड़ा वर्ग विभाग धमतरी के पदाधिकारी महंगाई पर हल्ला बोलने दिल्ली रवाना

●युगल किशोर साहू●

रायपुर■  देश में मंहगाई से जनता त्रस्त है और मोदी जी मस्त है उसी के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं (छ.ढ़.) कांग्रेश पिछड़ा वर्ग विभाग के निर्देश पर धमतरी जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू के नेतृत्व मे सभी पदाधिकारी दिल्ली रवाना हुए हैं जहा 4सितंबर को रामलीला मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
जिलाध्यक्ष गोविंद साहू ने रवाना होते हुए कहा की महगाई हटाओ का नारा देकर केंद्र में बैठी मोदी की भाजपा सरकार आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है जीवन उपयोगी वस्तुओ की मूल्य में बेहताशा वृद्धि से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हैं ऐसा कोई वस्तु नही जिसे नरेंद्र मोदी ने आम जनता की पहुंच से दूर किया अच्छे दिन का सपने दिखाकर केवल अपने उधोंग पति मित्रो के ही अच्छे दिन लाए हमे हमारा 2014 वाला बुरा दिन ही लौटा दो मोदी जी अब तो आपके अच्छे दिन ही हमे तकलीफ दे रही हैं इस धरणा प्रदर्शन में शामिल होने उदय राम, शत्रुघ्न साहू, सुंदरलाल,टिपणी रेमन साहू जुगदेही,यशवंत,परमेश्वर कुुुमार,धनजय,तालेश,ईश्वर,हेमनरायण भेंडरा,चमन साहू,अग्रहीज साहु,रामेश्वर तर्रागोंदी,तोरण साहु, नंदलाल,सुकालु,बाबूलाल,रघुनंदन,राजेंद्र ध्रुव,रामलाल साहू कोलियारी,तिलक सोनकर,पेखन लाल धमतरी, बीरबल मानिकपुरी नवागांव, सुरेश यादव खपरी, जिन्हे रवाना कराने ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे रेलवे स्टेशन रायपुर पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button