खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
माँ दन्तेश्वरी मंदिर में लगे घंटी को चोरी करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ दिनांक 24.08.2022 को प्रार्थी भोजराम भण्डारी तालाकुर्रा निवासी ने कोरर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम तालाकुर्रा में हल्बा समाज व्दारा निर्माण कराये गये, मां दंतेश्वरी मंदिर के बरामदे में लगे कांसा के घंटी वजन करीबन 06 किलो कीमती लगभग 7000 हजार रूपये को दिनांक घटना 22.08.2022 के सुबह 08.00 बजे से शाम 06.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। अज्ञात चोर के पता तलाश दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि संदेही शांतिलाल भुआर्य के घर जाकर पूछताछ करने पर घंटी को चोरी कर अपने बाडी में छूपाकर रखना बताया चोरी गई वस्तु को शांतिलाल भुआर्य के कब्जे से बरामद होने पर विधिवत जप्त किया आरोपी के ऊपर मामला पंजीबद्ध का रिमांड में जेल भेज गया।