अनूठी पहल- 21 ए.पी.ओ की बहाली हेतु,21फलदार पौधरोपण
पौधरोपण कर प्रकृति के प्रति निभाए अपनी जिम्मेदारी, मनरेगा परिवार ने जनता से की अपील

●युगल किशोर साहू●
मगरलोड■ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ जिला धमतरी के मगरलोड इकाई ने एक साकारात्मक पहल करते हड़ताल के दौरान सेवा समाप्ति किए गए 21 सहायक परियोजना अधिकारियों की बहाली हेतु 21 फलदार पौधरोपण कर सरकार से जल्द बहाली करने हेतु अपील की है।
महासंघ के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र सरसिहा ने बताया कि हमारी समस्याओं को आबकारी मंत्री छ. ग. शासन आदरणीय श्री कवासी लखमा जी ने समझते हुए सरकार तक हमारी बात पहुचाई एवं पहल की जिसके लिए हम आभारी है। हमें यह विश्वास है कि हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी जल्द से जल्द हमारे सहायक परियोजना अधिकारियों की बहाली करवाएंगे। उसी को ध्यान में रखते हुए 21 पौधरोपण कर साकारात्मक अपील की जा रही है।महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के कार्य प्रमुखता से किए जाते हैं। मानसून सत्र में जिले में आदरणीय कलेक्टर महोदय पी.एस. एल्मा एवं जिला सीईओ ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने की कार्ययोजना बनाई गई है। हम मनरेगा परिवार इस पौधरोपण कार्यक्रम के माध्यम से जिले के प्रबुद्ध नागरिकों ,आम जनमानस, सामाजिक संगठनों से अपील करते है कि वृक्षारोपण अभियान से जुड़कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए ।
अवगत हो कि 66 दिनों तक चले मनरेगा हड़ताल के दौरान राज्य भर में कुल 21 सहायक परियोजना अधिकारियों की सेवा समाप्ति कर दी गई थी, जिसे आबकारी मंत्री कवासी लखमा की पहल व आश्वासन के बाद मनरेगा कर्मचारियों ने हड़ताल को स्थगित किया है। विश्वत सूत्रों की माने तो मंत्री जी के पहल के बाद शासन स्तर पर इस पर कार्यवाही भी शुरू हो गई है।
पौधरोपण के दौरान महासंघ मगरलोड इकाई अध्यक्ष – संदीप सेन,उपाध्यक्ष – सरोज जोशी,कोषाध्यक्ष – मुकेश बाघ,सचिव – माधुरी नेताम सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।