02सितम्बर को शासकीय उच्च्तर विद्यालय मेघा में नेत्र विभाग की टीम के द्वारा नेत्रदान पखवाड़े का कार्यक्रम किया गया

●राजू साहू●
मगरलोड■ शासकीय उच्च्तर विद्यालय मेघा में राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़े के अंतर्गत अंधेपन एहसास थीम के तहत की गई ??? प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 37वा राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े जिला अंधत्व निवारण समिति धमतरी के मार्गदर्शन में किया गया
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाता है 02सितम्बर को शासकीय उच्च्तर विद्यालय मेघा में नेत्र विभाग की टीम के द्वारा नेत्रदान पखवाड़े का कार्यक्रम किया गया जिसमें नेत्रदान पखवाड़े का प्रमुख उद्देश्य प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 अगस्त तक मनाने की उद्देश्य को बताया गया नेत्रदान पखवाड़े के कार्यक्रम के तहत लोगों में नेत्रदान जागरूकता अभियान को प्रमुखता से विद्यालय के छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया
नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत सभी शहरों गांव पर नेत्रदान हेतु जन जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा चलाया जाता है नेत्र हमारे शरीर का अभिन्न अंग है अगर नेत्र नहीं है तो जीवन अंधकार है जीवन का कल्पना भी नहीं कर सकते नेत्रदान एक महान पुनीत कार्य है जो जन सहयोग से समाज में जागरूकता लाकर ही संपन्न किया जा सकता है शासन द्वारा नेत्रदान प्रक्रिया को घोषणा मुक्त कर दिया गया है नेत्र दाता को कोई भी घोषणा पत्र नहीं भरना पड़ता है नेत्र दाता के परिजन भी मृत्यु उपरांत नेत्रदान करा सकते हैं नेत्रदान कब कैसे और कौन कर सकता है यह सभी जानकारी नेत्र सहायक अधिकारियों की टीम के द्वारा दी गई नेत्रदान के बारे में संक्षिप्त जानकारी एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो अन्य व्यक्तियों को की आंखों की रोशनी वापिस लाई जा सकती है जिसकी आंखो की दृष्टि पटल खराब हो चुकी है उसे कार्निया प्रत्यारोपण से रोशनी आ जाती है नेत्रदान मृत्यु के उपरांत 6 घंटे के समय अंतराल में किया जाता है नेत्रदान निकालने की प्रक्रिया में नेत्र विभाग की टीम द्वारा घर में आकर नेत्रदान की प्रक्रिया बहुत ही आसानी से निकाली जाती है कार्नियल निकालने के पश्चात उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया जाता है नेत्रदान कौन व्यक्ति नहीं कर सकता है जिसमें से सर्पदंश से मृत्यु, एड्स ,टिटनेस, हेपेटाइटिस बी आदि रोगों से ग्रसित व्यक्ति का कार्निया नहीं निकाला जा सकता नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु यह कार्यक्रम जाता है छात्र छात्राओं के बीच अंधेपन एहसास के तहत क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें से 10 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से 3 छात्र छात्राओं को इनाम वितरण किया गया प्रथम इनाम रुपाली सोनी 11वी साईंस द्वितीय मुकेश कुमार साहू 12वी कला तृतीय त्रिवेणी साहू 12वी कक्षा को दिया गया उपरोक्त कार्यक्रम में नेत्र सहायक अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड से एस के पवार , आर एन सॉर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगपुर , देवेंद्र कुमार साहू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसदा ,चोवाराम ध्रुव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करेली बड़ी, विद्यालय से प्रिंसिपल सुरेश कुमार साहू ,व्याख्याता अवध राम साहू व्यायाम शिक्षक दिलीप कुमार साहू का विशेष सहयोग रहा