गला घोटकर एवं दोनों बच्चों को तकिया से मुंह व नाक दबाकर मार डालने का बड़ा मामला सामने आया है पढ़िये पूरा खबर

●युगल किशोर साहू●
भिलाई■ उतई थाना क्षेत्र के उमरपोटी गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर एवं दोनों बच्चों को तकिया से मुंह नाक दबाकर मार डाला है इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस मामले की विवेचना में लग गई है l मिली जानकारी के अनुसार उमरपोटी के पुराना साहू मिलपारा निवासी भोज राम साहू ने अपनी पत्नी ललिता साहू का गला घोट कर एवं दोनों बच्चे प्रवीण कुमार 4 वर्षीय डीकेश 2 वर्ष के मुंह में तकिया रखकर मार डाला मारने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है उतई पुलिस मामले की विवेचना में लग गई हैl
टी.आई मोनिका पांडे ने बताया कि जिस कमरे में घटना हुआ है वह सामने लोहे का दरवाजा है जिसे कटर से काटकर खोला गया अंदर किसी भी प्रकार की खिड़की दरवाजे नहीं है कमरा पूरी तरीके से बंद था घटना शाम का प्रतीत हो रहा है थाने में ग्रामीणों द्वारा 7:45 को सूचना दिया गया