खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

नए जिले के उद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत को आतुर जनप्रतिनिधि

●प्रमोद तिवारी●

मनेन्द्रगढ़■  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नए जिले मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर के उद्घाटन करने के लिए संभावित तिथि 11अगस्त को आयेंगे। इसके लिए शहर के साथ ही ग्रामीण जनों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह ने बताया कि मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के सभी ग्रामीण जनों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भव्य स्वागत के लिए तैयारी किया जा चुका है। विधायक गुलाब कमरो जी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश साहू के मार्गदर्शन में चैनपुर में बटालियन तिराहा और जेल तिराहा में मुख्यमंत्री का स्वागत सरपंच पंच जनपद सदस्य और ग्रामीण जनों के द्वारा किया जायेगा,मुख्यमंत्री जी को वनोपज से तौलने की तयारी है जिसमे हर्रा बहेरा चार करोंदा डोरी महुआ जैसे वनोपज शामिल हैं। तो वहीं आगे जाकर युवा मितान क्लब द्वारा गुलाब के फूलों से वर्षा कर स्वागत किया जायेगा। ग्रामीण जनों द्वारा छत्तीसगढ़ी वाद्ययंत्रों और छत्तीसगढ़ी वेश भूषा में नाचते गाते हुए अपने मुख्यमंत्री जी को सभा स्थल तक लाने की तयारी की जा चुकी है।
डॉ विनय शंकर ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री जी ने केल्हारी जैसे पिछड़े क्षेत्र में तहसील कार्यालय एस डी एम कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , कॉलेज बिल्डिंग, जैसे बड़े सौगात देकर उस क्षेत्र को विकास के मुख्यधारा में लाकर खड़ा कर दिया है। तो वहीं नागपुर में उपतहसील डोडकी और कचोर में धान खरीदी केंद्र दिए हैं। इसलिए पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लोग और ज्यादा उत्साहित हैं की इतना सब तो देने के बाद अब जिला भी दे दिए। जिससे समूचे छेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।। अपने मुखिया को देखने मिलने लाखो की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ेगि।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button