कोयलीबेड़ा ब्लाक के संबलपुर गांव में शिक्षिका को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला

●यजुवेन्द्र सिंह ठाकुर●
कांकेर■ कोयलीबेड़ा ब्लाक के संबलपुर गांव की शिक्षिका स्वाति रोष खलको के द्वारा शाला समिति एवं ग्राम वासियों के साथ अभद्र व्यवहार व आये दिन बच्चो से मारपीट किये जाने के कारण गांव वालों ने मिलकर शिक्षिका को हटाने के लिए स्कूल में ही ताला लगा दिया गांव वालों ने बताया कि आये दिन बच्चो के साथ मारपीट की शिकायत मिल रही थी 29 अगस्त को जल स्वच्छता मिशन की बैठक के बाद बच्चो के पढ़ाई के संबंध में शिक्षिका से पूछने पर अभद्र व्यवहार करने लगी साथ ही आये शिकायत से परेशान होकर गांव वालों ने शिक्षिका स्वाति रोष खलको को स्कूल से हटाने की मांग करते हुवे स्कूल में ताला लगाकर स्कूल के सामने ही धरने पर बैठ गए ग्राम वासियों में लक्ष्मण सिंह दुग्गा फुलबत्ती उसेंडी मंगू राम उसेंडी लक्ष्मी दुग्गा अहिल्या पटेल संतोष आचले मेहतुराम उसेंडी सोनी बाई अन्य शामिल थे