खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे

व्यापारी महासंघ बसना ने महासमुंद पुलिस का किया सम्मान,महासमुंद जिले के बसना में ज्वेलरी शॉप की 17.50 लाख की चोरी पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल व उनकी टीम का व्यापारियों ने जताया आभार

बसना के बुलबुल ज्वेलर्स में हुई चोरी के अंतरराज्यीय चोर को पकड़ने व शत-प्रतिशत माल बरामदगी को लेकर पुलिस टीम का किया गया प्रोत्साहन,स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ तथा शाल श्रीफल भेंट कर किया महासमुंद पुलिस टीम का सम्मान

●स्वप्निल तिवारी●

महासमुंद■  व्यापारी महासंघ बसना द्वारा आज बसना के बुलबुल ज्वेलर्स में हुई 17:50 लाख रुपए के गहनों की चोरी के आरोपी को चोरी किए गए पुरे माल के साथ गिरफ्तार करने पर आज पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल व समस्त टीम के लिए सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दिनांक 8 अगस्त को बसना के बुलबुल ज्वेलर्स में अज्ञात चोर द्वारा गहनों व अन्य सामान कुल 17.50 लाख रुपए की चोरी की गई थी जिसमें चोर के पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराम पटेल द्वारा चार टीमें गठित की गई तथा साइबर टीम व पुलिस के संयुक्त प्रयासों से लगातार पतासाजी करते हुए प्रकरण में शामिल रहे चोर को चोरी किए गए पूरे माल के साथ गिरफ्तार किया गया.

प्रकरण में शामिल चोर अंतरराज्यीय चोर कन्हैया साहू ना केवल महासमुंद बल्कि रायपुर सहित अन्य शहरों व महाराष्ट्र में भी चोरी की घटना कार्य की थी जिसे की महासमुंद पुलिस की साइबर व थाने की टीम द्वारा कड़ी मेहनत व पतासाजी के बाद गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस टीम की उक्त कार्यवाही के प्रति आभार व्यक्त करने व पुलिस टीम का उत्साह बढ़ाने आज व्यापारी महासंघ बसना द्वारा पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोज राम पटेल समस्त टीम के सम्मान में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिसमें उनकी समस्त टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले, थाना प्रभारी बसना कुमारी चंद्राकर, साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक संजय राजपूत समेत थाने व क्राइम की समस्त टीम को स्मृति चिन्ह व शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button