6 प्रतिशत DA से नहीं बनी बात,अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अभी भी अनिश्चितकालिन हड़ताल पर●

●युगल किशोर साहू●
धमतरी/भखारा■ छ.ग अधिकारी – कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर विभिन्न संगठनों के 4.50 लाख से अधिक कर्मचारी अधिकारी विगत सात दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
धमतरी अधिकारी – कर्मचारी फेडरेशन इकाई भखारा ने लगातार सात दिवस से अनिश्चित कालीन हड़ताल में डटे हुए है।फेडरेशन के ब्लॉक प्रमुख पुरुषोत्तम निषाद ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार के हठधर्मिता के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों को पिछले सात दिवस से आंदोलन करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है जहां देशभर में महंगाई भत्ता सबसे निचले स्तर पर है,छत्तीसगढ़ सरकार अधिकारियों एवम कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता दे रहा है जबकि अन्य राज्यों में केंद्र सरकार के समान 34% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है प्रथम चरण हड़ताल के पूर्व छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 22% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को मिलता था।हड़ताल प्रदर्शन के बाद सरकार के द्वारा 6% महंगाई भत्ता देने की बात कहा है।उसमे भी सरकार ने कैंची चलाया है पूर्व में जब भी वेतन भत्ते में बढ़ोतरी होती थी तो 1 जनवरी से भत्ते जोड़े जाते थे परन्तु सरकार की शोषण देखिए अभी 6% बढ़ा हुआ भत्ता अगस्त महीने से देने की बात हो रहा है,जो अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन को कतई मंजूर नहीं है और केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे है।
इस अवसर जिला सहसंयोजक दयालु राम साहू,जिला महामंत्री शिव नारायण गजेंद्र,ब्लॉक संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,संरक्षक पी आर प्रीतम,गिरवर प्रासाद साहू,बीरेंद्र साहू,चन्द्रिका प्रसाद धनकर,डॉ एस के साहू,कमल नारायण सार्वा,चित्रसेन साहू,हेमंत साहू,सीता राम साहू,रोमन रात्रे,हृदय राम सिन्हा,डॉ एस के साहू चिकित्सा विभाग,चन्द्र कुमार निर्मलकर,आई.टी.आई प्राचार्य वेद राम ध्रुव,नगर पंचायत से ग्वाल,पटवारी संघ से हेमंत चंद्राकर,घनशयाम प्रसाद वर्मा,टीकम चन्द साहू,छत्रसेन साहू,आशुतोष कहार,हृदय राम सिन्हा,भोजराज साहू,श्रवण साहू,जितेंद्र शर्पा,रवींद्र बंदे, एल.आर.साहू,मेष कुमार साहू,सुरेन्द चेलक,मिथिलेश पाल,एल.आर.साहू,प्रवीण साहू, भूपेंद्र ठाकुर,मुकेश साहू,अशोक साहू,गिरधारी साहू,लिकेश साहू, उषा साहू,लोकेश्वरी सोन,रेणुका बारले,संतोषी रात्रे,रेखा साहू,माधुरी डड़सेना,ममता साहू,संतोषी पटेल आदि कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।