खास खबरछत्तीसगढ़ की खबरे
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास का बागबाहरा में जोशीला स्वागत

●महासमुंद ब्यूरो चीफ●
बागबाहरा◆ युवा कांग्रेस के राज्य स्तरीय प्रतिज्ञा शिविर ओडिसा के नर्सिंगनाथ में शामिल होकर रायपुर जा रहे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. , राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु , राष्ट्रीय महासचिव पूर्णचंद्र कोको का पिथौरा चौक बागबाहरा में प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम प्रमुख रूप से
जिला महासचिव अंकित शर्मा, बसना विधानसभा उपाध्यक्ष उमर हसन,शहर अध्यक्ष स्वतंत्र पांडेय,प्रशील जोसेफ,तरुण सिन्हा,गीतेश साहू,छोटू कामता, मिक्का निसाद उपस्थित थे।